बीदासर-नोखा रोड पर सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल पंप के मुनीम व उसके बेटे की आंखों में मिर्च डालकर 20 लाख रुपए से भरे दो बैग छीनकर ले गए। बाइक चला रहे युवक ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक के चेहरा बेनकाब था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पिता-पुत्र संभल पाते, तब तक युवक बाइक लेकर फरार हो गए। घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूरी पर तहसील कार्यालय के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवकों के बैग लेकर जाते के फुटेज कैद हो गए। पुलिस देर शाम तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई। कस्बे में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डालचंद एंड कंपनी का मुनीम जगदीशप्रसाद तिवारी रोज की तरह सोमवार सुबह अपने बेटे महेंद्र तिवारी के साथ बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर जा रहा था उनके पास शनिवार व रविवार के पेट्रोल पंप के कलेक्शन के दो बैग में 20 लाख रुपए भरे हुए थे। वे घर से निकले ही थे कि करीब 300 मीटर दूर बीदासर-नोखा रोड पर इंडेन गैस एजेंसी के पास पीछे से आई एक बाइक पर सवार युवक ने दोनों पिता-पुत्र की आंखों में मिर्च का पाउडर फैंका। इससे वे लड़खड़ाए और ...
viral social media posts or today latest info 2018 jankari facebook media that went viral news